businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेटीएम मनी ने एनएफओ ग्राहकी शुरू की

Source : business.khaskhabar.com | Aug 24, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 paytm money introduces nfo subscription 400237बेंगलुरू। म्यूचुअल फंड (एमएफ) निवेश के लिए भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में से एक पेटीएम मनी ने शुक्रवार को एक नई पेशकश की घोषणा की, जिससे यूजर्स म्यूचुअल फंडों के एनएफओ (न्यू फंड ऑफर) की सदस्यता ले सकते हैं। इसके साथ ही इस प्लेटफार्म पर भारत के सभी 40 एएमसी से एनएफओ में निवेश की सुविधा उपलब्ध है।

पेटीएम मनी ने एक बयान में कहा, ‘‘पेटीएम ने अपने लांच के बाद से ही डिजिटाइजिंग और निवेश को बाधारहित बनाने तथा इसे रियल टाइम के बिल्कुल साथ रखने पर जोर दिया है। इसमें सबसे तेज दैनिक पोर्टफोलियो अपडेट्स, एसआईपीज के प्रबंधन की सुविधा, रियल-टाइम ट्रांजैक्सन प्रोसेसिंग ताकि कट-ऑफ समय में कमी आए, पोर्टफोलियो टॉप समेत अन्य शामिल हैं।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘इसका नतीजा है कि कंपनी पिछले कुछ महीनों से वर्तमान म्यूचुअल फंड निवेशकों की भागीदारी बढ़ा रही है। प्लेटफार्म लगातार ऐसे निवेशकों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अपने यूजर अनुभव में सुधार कर रहा है और एनएफओ ग्राहकी ऐसे कई पेशकशों की योजना में पहला है।’’
(आईएएनएस)

[@ जेनिफर एनिस्टन नहीं रखती इसमें दिलचस्पी]


[@ अक्षय कुमार को ट्विंकल खन्ना इस बात का देती थी ताना]


[@ यह उपाय करने से शांत होंगे शनि दोष]