businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिटेलर्स से कमीशन नहीं लेगा पेटीएम मॉल

Source : business.khaskhabar.com | Oct 11, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 paytm mall will not take commission from retailers 345412नई दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनी पेटीएम ने बुधवार को त्योहारी सीजन में एक नई पेशकश की है। कंपनी ने कहा कि वह मोबाइल, लैपटॉप और बड़े अप्लायंस रिटेलर्स से त्योहारी सीजन में कोई कमीशन नहीं लेगी।

कंपनी ने कहा कि वह अपने पार्टनर रिटेल/ब्रैंड/ब्रैंड अथॉराइज्ड स्टोर को ज्यादा लाभ पहुंचाना चाहती है।
 
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘हम अपने ऑनलाइन टू ऑनलाइन (ओ2ओ) बिजनेस मॉडल के साथ पेटीएम मॉल ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर आकर्षक पेशकश प्रदान कर रहे हैं।’’
 
पेटीएम मॉल के सीओओ अमित सिन्हा ने कहा, ‘‘हमने कमीशन हटाकर अपने भागीदार के साथ रिश्ते को मजबूती प्रदान करने की कोशिश की है। हम उन्हें त्योहारों के मौसम की हर बिक्री का लाभ देना चाहते हैं। हमने त्योहारी सीजन में संयुक्त मार्केट और ग्राहक जागरूकता अभियान चलाने की योजना बनाई है, ताकि हमारे भागीदारों के कारोबार में भी वृद्धि हो सके।’’
 
बयान के अनुसार, कंपनी ने कहा कि पेटीएम मॉल इकलौता ऑनलाइन प्लेटफार्म है, जो रिटेलर्स के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं करता, बल्कि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही डोमेन को प्रोत्साहन देता है। (आईएएनएस)

[@ बहुत गुणकारी है चुकंदर]


[@ रोमांटिक डेट जाने से पहले पाएं मखमली एहसास]


[@ इन उपाय से बचा सकते हैं अपने फोन को हैक होने से]