businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेटीएम मॉल का कारोबार में तीन गुणा वृद्धि का लक्ष्य

Source : business.khaskhabar.com | Aug 17, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 paytm mall goal of tripling in business 334765नई दिल्ली। पेटीएम ई-कॉमर्स प्रा.लि. के ब्रांड पेटीएम मॉल अपनी वार्षिक सकल बिक्री में तीन गुना बढ़ोतरी चाहती है और अगले साल मार्च तक उसे 10 अरब डॉलर का आंकड़ा छूने की उम्मीद है।
 
कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि पेटीएम ई-कॉमर्स ने 2018 में 3.5 अरब डॉलर की वार्षिक सकल बिक्री की थी। इस मजबूत प्रदर्शन के बूते महज एक साल में पेटीएम मॉल स्थानीय ई-कॉमर्स मार्केट में नंबर तीन का मजबूत दावेदार बन गया है। पेटीएम मॉल को उम्मीद है कि 2019 के मार्च तक यूनिट ऑर्डर बढक़र 15 लाख ऑर्डर प्रति माह तक पहुंच जाएंगे, जो इस समय 6,25,000 हैं।
 
पेटीएम मॉल ने 2017 के अप्रैल में अपनी स्थापना के बाद से 65 करोड़ डॉलर जुटा लिए हैं। हालिया फंडरेज में कंपनी ने जापान के सॉफ्टबैंक ग्रुप से 45 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। इस समय कंपनी की वैल्यू 2 अरब डॉलर है। पेटीएम ई-कॉमर्स के शेयरहोल्डर्स में अलीबाबा ग्रुप, एंट फाइनेंसियल, सैफ पार्टनर्स और संस्थापक विजय शेखर शर्मा शामिल हैं।
 
बयान में कहा गया कि पेटीएम मॉल के लिए वैल्यू के हिसाब से सबसे बड़ी श्रेणियों में अप्लायंसेस, लैपटॉप्स और मोबाइल हैं और डेली नीड्स श्रेणी रोज सबसे ज्यादा ऑर्डर हासिल करती है। कंपनी ने इस साल फैशन और होम बिजनेस को विस्तार देने की योजना बनाई है। पेटीएम मॉल का लक्ष्य ओ2ओ (ऑफलाइन टू ऑनलाइन) मॉडल को बढ़ावा देने का है।
 
कंपनी यह इस समय 15 शहरों में सेम-डे डिलीवरी और ओ2ओ डिलीवरी दे रही है। इनमें नई दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई और हैदराबाद शामिल है। कंपनी की योजना दिवाली तक कोटा, जबलपुर, देहरादून और इंदौर जैसे और 25 शहरों में यह सुविधा देने की है।
(आईएएनएस)

[@ करियर को लेकर असमंजस में हैं तो पढ़े हमारा ये लेख....]


[@ बहुत गुणकारी है चुकंदर]


[@ एक ऐसा मंदिर जिसमें शिला रूपी स्वयंशम्भू का आकार बढ़ रहा है ]