businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेटीएम मॉल को ओ2ओ कारोबारी मॉडल से मिला फायदा

Source : business.khaskhabar.com | July 09, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 paytm mall gains from its o2o business model 392550नई दिल्ली। पेटीएम मॉल ने सोमवार को कहा कि उसे वित्त वर्ष 2019 में अपने यूनिक कारोबारी मॉडल ओ2ओ (ऑफलाइन-टू-ऑनलाइन) से अपना राजस्व दोगुना करने में फायदा मिला है।

कंपनी ने कहा कि आलोच्य अवधि के दौरान उसकी लागत में 50 फीसदी की कमी आई है।

पेटीएम मॉल ने एक बयान में कहा कि इस सफलता से कंपनी फायदे मेंं रही है जबकि लागत में कमी आई है। कंपनी फैशन, होम, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक और मोबाइल पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

कंपनी ने कहा कि वह वेयरहाउस मॉडल से हटकर कामयाब मॉडल ओ2ओ की ओर आ चुकी है जिससे लागत में 35 फीसदी तक की बचत हुई है।

पेटीएम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्रीनिवास मोथे ने कहा, ‘‘हमने ओ2ओ का उपयोग करते हुए अपने कारोबारी मॉडल को पूरी तरह बदल दिया है। हमारी बहुशाखीय रणनीति का हमेंं उत्साहवर्धक परिणाम देखने को मिला है। अब हमें हर ऑर्डर में फायदा हो रहा है और वित्त वर्ष 22 तक ईबीआईटीडीए सकारात्मक हो जाएगा।’’
(आईएएनएस)

[@ अमिताभ बच्चन ने दी थी अनिल कपूर को यह सलाह, कहा था...]


[@ हू-ब-हू मधुबाला जैसे लग रही है ये टीवी अभिनेत्री]


[@ यह बच्चा धीरे धीरे बनता जा रहा है पत्थर!]