businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेटीएम ने विदेशी मुद्रा विनिमय सेवाएं शुरू की

Source : business.khaskhabar.com | July 12, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 paytm launches forex services 326362नई दिल्ली। भुगतान वॉलेट सेवा प्रदाता पेटीएम ने बुधवार को कहा कि उसने 20 अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के लिए विदेशी मुद्रा सेवाओं को लांच किया है।

पेटीएम ने एक बयान में कहा कि वह ‘‘बहु मुद्रा विदेशी मुद्रा कार्ड और विदेशी मुद्रा नकद’’ की पेशकश करेगा।

बयान में कहा गया, ‘‘इस पेशकश के तहत दो फीसदी का भुगतान करके वर्तमान दरों पर विदेशी मुद्रा का विनिमय किया जा सकता है और बाकी भुगतान सुपुर्दगी के वक्त की जा सकती है।’’

कंपनी ने कहा कि इसके अलावा, ग्राहकों को उनकी खरीद या नकदी निकालने पर कोई कमीशन, सेवा शुल्क या अन्य छिपे हुए शुल्क नहीं देने होंगे।

बयान में आगे कहा गया, ‘‘ग्राहक अपने फोरेक्स कार्ड में किसी एक वित्त वर्ष में 2,50,000 डॉलर लोड कर सकेंगे और करेंसी नोट्स के रूप में 3,000 डॉलर तक की खरीद कर सकेंगे।’’
(आईएएनएस)

[@ चाहें रोमांच तो इवेंट मैनेजमेंट है बेस्ट ऑप्शन]


[@ जानें:नारियल पानी के चमत्कारी गुणों के बारे में...]


[@ गुमनामी में जी रहे हैं ये 7 देश, दुनिया के नक्शे में भी जगह नहीं]