businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेटीएम गोल्ड को रक्षाबंधन पर 1.5 टन सोने की बिक्री की उम्मीद

Source : business.khaskhabar.com | Aug 24, 2018 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 paytm aims to cross 15 tonnes in gold transactions over the raksha bandhan 336336नई दिल्ली। सोने को खरीदने, सहेजने और उपहार देने के पसंदीदा विकल्प के रूप में पेटीएम गोल्ड के अपनाने में आई तेजी को देखते हुए प्रमुख डिजिटल भुगतान कंपनी की मालिक वन97 कम्यूनिकेशंस लि. ने अपने प्लेटफार्म पर रक्षा बंधन और वरलक्ष्मी (अगस्त 18) के दौरान 1.5 टन (1500 किलोग्राम) से ज्यादा सोने के लेन-देन की तैयारी की है।
 
कंपनी ने एक बयान में कहा कि लांचिंग के बाद से पेटीएम गोल्ड से सबसे अधिक बिक्री पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में देखी गई है। इनमें से टिअर 2 और टिअर 3 शहरों ने कुल बिक्री के 70 प्रतिशत हिस्से में योगदान दिया है और कंपनी उम्मीद करती है कि आने वाले उत्सव के मौसम में यह ट्रेंड जारी रहेगा।

कंपनी ने त्योहारों के अवसर पर विशेष ऑफर के तहत हर घंटे एक भाग्यशाली पेटीएम गोल्ड ग्राहक को खरीदे गए सोने का 10 गुना मुफ्त गोल्ड दे रही है। अगस्त में पेटीएम गोल्ड खरीदकर ग्राहकों के पास सुजुकी बाइक, स्मार्ट एलईडी टीवी और स्मार्ट फोन जीतने का भी मौका है।  
 
पेटीएम गोल्ड के उपाध्यक्ष नितिन मिश्रा ने कहा, ‘‘यह पेटीएम गोल्ड के लिए यह एक शानदार वर्ष रहा है जहां हमने बेहतरीन वृद्धि की है। गोल्ड गिफ्टिंग एंड गोल्ड सेविंग्स प्लान जैसी नई सेवाओं के लांच के साथ, पेटीएम गोल्ड लंबी अवधि की बचत और सुविधाजनक उपहार देने के विकल्प के लिए पसंदीदा विकल्प बन रहा है।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि रक्षा बंधन और वरलक्ष्मी के दौरान पेटीएम गोल्ड फिर से पारंपरिक सोना खरीदने और उपहार देने के लिए एक सिद्ध विकल्प के रूप में उभरेगा। हम अपने मौजूदा ग्राहकों के लिए नई सुविधाएं लाते हुए पेटीएम गोल्ड के लाभों के बारे में ज्यादा ग्राहकों को शिक्षित करने और समग्र बाजार में वृद्धि करने में निवेश करना जारी रखेंगे।’’
(आईएएनएस)

[@ इन 15 तस्वीरों में देखें प्रकृतिक का अद्भुत और नायाब नमूना ]


[@ शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता]


[@ जानिए क्यों गुस्से से लाल हो गई कॉमेडियन भारती..]