businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

यात्री वाहनों की बिक्री 1.87 फीसदी घटी

Source : business.khaskhabar.com | Feb 09, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 passenger vehicle sales slide 187 percent in january 367845नई दिल्ली। यात्री वाहनों की बिक्री में जनवरी में गिरावट दर्ज की गई है, जिसका मुख्य कारण उच्च ब्याज लागत और वित्त पोषण की कमी है।

सियाम के आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री में जनवरी में साल-दर-साल आधार पर 1.87 फीसदी की गिरावट रही और कुल 2,80,125 वाहनों की बिक्री हुई।

सोसाइटी ऑफ इंडिया ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चर्स (सियाम) के मुताबिक साल 2018 में घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की कुल बिक्री 2,85,467 वाहनों की रही।

यात्री वाहनों के उपखंड में समीक्षाधीन अवधि में यात्री कारों की बिक्री में एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 2.65 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और 1,79,389 वाहनों की बिक्री हुई।

इसके अलावा भारत में यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में 3.57 फीसदी की गिरावट आई और जनवरी में कुल 82,772 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि वैन की बिक्री में पिछले महीने 16.93 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और कुल 17,964 वाहनों की बिक्री हुई।

सियाम के आंकड़ों से पता चलता है कि वाणिज्यिक वाहनों के खंड में, घरेलू बिक्री में 2.21 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और कुल 87,591 वाहनों की बिक्री हुई।

(आईएएनएस)

[@ नशीली चाय पिलाकर नाबालिग नौकरानी से दुष्कर्म ]


[@ विदेशी गायिका ने किया शाहरूख के बारे में यह खुलासा]


[@ खुलासा! गुप्त यूएफओ में दर्ज है ब्रिटेन में आए थे एलियन]