businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

यात्री वाहनों की बिक्री मार्च में 3 फीसदी घटी : सियाम

Source : business.khaskhabar.com | Apr 09, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 passenger vehicle march sales down 3 percent siam 377646नई दिल्ली। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम ने सोमवार को कहा कि बीते महीने देश में यात्री वाहनों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 2.96 फीसदी घट गई।

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मार्च में 2,91,806 यात्री वाहनों की बिक्री हुई।

आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2018 में यात्री वाहनों की बिक्री 3,00722 रही।

बीते महीने 1,77,949 कारों की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल मार्च में 1,91,082 कारों की बिक्री हुई थी। इस प्रकार पिछले साल के मुकाबले इस साल मार्च में कारों की बिक्री में 6.87 फीसदी की गिरावट आई।

युटिलिटी व्हीकल्स के मामले में तेजी दर्ज की गई। इस साल मार्च में 39,221 युटिलिटी व्हीकल्स की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल मार्च में 91,483 वाहनों की बिक्री हुई थी।

वैन की बिक्री इस साल मार्च में पिछले साल के मुकाबले 13.65 फीसदी बढक़र 20,636 हो गई।

पिछले साल के मुकाबले व्यावसायिक वाहनों की बिक्री इस साल मार्च में 0.28 फीसदी बढक़र 1,09,030 हो गई।

[@ BCCI ने धवन व स्मृति को किया अर्जुन अवार्ड के लिए नामित]


[@ अनूठा कारनामा, महिला ने बालों से बनाया कोट]


[@ शारीरिक शोषण का शिकार हुई थी ये एक्ट्रेस ]