businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एक्सिस म्यूचुअल फंड और एनआईएसएम के बीच साझेदारी

Source : business.khaskhabar.com | July 24, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 partnership between axis mutual fund and nism 328808नई दिल्ली| एक्सिस म्यूचुअल फंड की निवेश प्रबंधक और प्रमुख एसेट मैनेजमेंट कंपनी- एक्सिस एसेट मैनेजमेंट कंपनी लि. ने देश में वित्तीय साक्षरता बढ़ाने के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्युरिटीज मार्केट्स (एनआईएसएम) से साझेदारी की है। दोनों कंपनियों ने इस भागीदारी को लेकर समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है, जिसके तहत एनआईएसएम ने एक विशिष्ट 'वित्तीय साक्षरता सर्टिफिकेशन कार्यक्रम और म्यूचुअल फंड निवेशक जागरूकता कार्यक्रम' तैयार किया है, जिसका लक्ष्य एक साल में 150 से ज्यादा स्कूलों में 25,000 से ज्यादा छात्रों को प्रशिक्षण देना है।

इस समझौते के तहत देश भर के स्कूलों में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम चलाया जाएगा और खासतौर से एक्सिस म्यूचुअल फंड के एएमएफआई के डिस्ट्रिक एडोप्शन प्रोग्राम (डीएपी) में शामिल जिलों में चलाया जाएगा, जिसमें वाराणसी, अलेप्पी, दार्जिलिंग, हिसार और संबलपुर शामिल है।

एक्सिस म्यूचुअल फंड के मुख्य व्यापार अधिकारी करन दत्ता ने बताया, "एनआईएसएम के साथ यह पहल सुनिश्चित करेगी कि छात्रों को बचत और निवेश के माध्यम से पैसे की बुनियादी समझ और महत्व का पता चले।"

एनआईएसएम के डीन के. सुकुमारन ने कहा, "नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्युरिटी मार्केट्स (एनआईएसएम) एक्सिस बैंक म्यूचुअल फंड के साथ भागीदारी कर रहा है, जो देश की प्रमुख म्यूचुअल फंड हाउस है, ताकि वित्तीय साक्षरता को स्कूल के स्तर पर ले जाया जा सके, इससे युवा पीढ़ी को धन प्रबंधन की मौलिक अवधारणा को समझने में मदद मिलेगी।"

(आईएएनएस)

[@ शरीर के चिन्हों (सामुद्रिक लक्षणों) से जानें स्त्रीयों की विशेषता]


[@ कुदरती उपाय अपनाइये फटापट कद बढाये]


[@ आस्था या अंधविश्वास! मात्र 11 रुपए में धुलते है ‘पाप’]