businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेनासोनिक ने भारत में ‘एलुगा रे 800’ लांच किया

Source : business.khaskhabar.com | Mar 06, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 panasonic refreshes eluga series in india 372352नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पेनासोनिक ने मंगलवार को अपनी ‘एलुगा’ सीरीज की नई डिवाइस ‘एलुगा रे 800’ पेश की। इसकी कीमत 9,999 रुपये है।

चार जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मैमोरी वाली यह डिवाइस 1.8 गीगा हट्र्ज ओक्टाकोर प्रोसेसर से लैस है। इसकी इंटरनल मैमोरी 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

‘पेनासोनिक इंडिया’ के मोबाइल डिवीजन के बिजनेस हेड पंकज राणा ने एक बयान में कहा, ‘‘‘एलुगा रे 800’ में स्टाइलिश लुक्स, बढ़ाई गई बैटरी लाइफ और ‘आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस (एआई) आर्बो हब’ जैसे कई मजेदार फीचर्स हैं। ‘एआई आर्बो हब’ हमारा वन स्टॉप है जो काफी वाजिब कीमतों पर आपका जीवन पहले से आसान बनाता है।’’

5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन में 4,000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी है। डिस्प्ले पर ऊपर कॉर्निया गोरिल्ला ग्लास की परत है।

स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल ऑटो फोकस (एएफ) रियर कैमरा तथा फ्लैश के साथ आठ मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।

यह डिवाइस ‘एंड्रोएड 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम’ (ओएस) पर काम करता है। स्मार्टफोन ‘मल्टी-विंडो फंक्शन’ जैसे फीचर सपोर्ट करता है।

कनेक्टिविटी विकल्पों में ड्यूअल सिम स्लॉट्स (नॉन-हाइब्रिड), डायरेक्ट वाई-फाई और ब्ल्यूटूथ है।

(आईएएनएस)

[@ प्यार में बाधक बना पति तो पत्नी ने प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश]


[@ इस मामले में पहले स्थान पर हैं चेन्नई के स्पिनर हरभजन सिंह, देखें...]


[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]