businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पैनासोनिक ने 3 नए ‘टफपैड’ टैबलेट उतारे

Source : business.khaskhabar.com | Feb 22, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 panasonic launches three new toughpad tablets 175843हैदराबाद। पैनासोनिक इंडिया ने मंगलवार को तीन बेहद मजबूत और कार्यकुशल टैबलेट के मॉडल का अनावरण किया, जिसे भारतीय उद्यमियों के भारीभरकम काम के बोझ को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

टफपैड एफजेड-एन1 की कीमत 99,000 रुपये, एफजेड-एफ1 की कीमत 1,09,000 रुपये और एफजेड-ए2 की कीमत 1,20,000 रुपये रखी गई है।

पैनासोनिक इंडिया के एसोसिएट निदेशक (सिस्टम एंड सोल्यूशन बिजनेस) विजय वधवान ने एक बयान में कहा, ‘‘ये बेहद मजबूत हैंडहेल्ड डिवाइस कंपनियों को सालों तक अप-टू-डेट, शक्तिशाली और उद्देश्य के मुताबिक समाधान मुहैया कराएंगे, जिससे उनकी उत्पादकता और निचले स्तर के प्रदर्शन में सुधार होगा।’’

एफजेड-एफ1 और एफजेड-एन1 में 4.7 इंच का एचडी स्क्रीन के साथ 2.3 गीगाहर्ट्ज का क्वैड-कोर क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर लगात है।

एफजेड-एफ1 विंडोज 10 आईओटी मोबाइल एंटरप्राइज और एफजेड-एन1 एंड्राय़ 5.1.1 (लॉलीपॉप) आपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

एफजेड-ए2 टफपैड में 10.1 इंच का डब्ल्यूयूएक्सजीए स्क्रीन है जो एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें एंटरप्राइज सिक्यूरिटी फ्राम एंड्रायड फॉर वर्क फीचर है।

(आईएएनएस)

[@ आमजन से दूर है दुनिया का तीसरा बड़ा खजाना]


[@ इस मंदिर में प्रवेश करने से डरते है लोग, जानें क्यों!]


[@ कहीं भी योग करने लगती है ये लडकी..]