businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पैनासोनिक ने नई इंटेलिजेंट वॉशिंग मशीन लांच की

Source : business.khaskhabar.com | Aug 02, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 panasonic launches new intelligent washing machine 330980नई दिल्ली। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी पैनासोनिक इंडिया ने अपनी टॉप लोड वॉशिंग मशीन की श्रेणी में नई स्टेन मास्टर प्लस सीरीज लांच की है। इनमें 10 किग्रा (एनए-एफ100वी5एलआरबी) और 14 किग्रा (एनए-एफएस14वी5एसआरबी) क्षमता के सेगमेंट में नई इंटेलिजेंट वॉशिंग मशीन शामिल है, जो खास भारतीय बाजार के लिए बनाई गई है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ईकोनैवी टेक्नोलॉजी द्वारा संचालित ये वॉशिंग मशीन लॉन्ड्री के लोड एवं पानी के तापमान को पहचानकर एनर्जी, पानी एवं धुलाई की अवधि के लिए सर्वश्रेष्ठ ऑपरेशन स्वत: समायोजित कर देती हैं। बेहतर धुलाई के लिए ये मशीनें इनबिल्ट हीटर से सुसज्जित हैं। चाहे कपड़े कितने भी गंदे क्यों न हों या फिर मौसम कैसा भी क्यों न हो, ये मशीनें घर पर प्रोफेशनल लांड्री जैसी वाशिंग परफॉर्मेंस प्रदान करती हैं।

कंपनी ने बताया कि इसके हॉट वॉश के द्वारा 99.9 फीसदी तक बैक्टीरिया खत्म किए जा सकते हैं। यह रेगुलर स्टेन मास्टर सीरीज (हॉट वॉश के बिना) में भी उपलब्ध है। इसके 18 मॉडल 7 अलग-अलग रंगों, जैसे व्हाइट से लेकर चारकोल ग्रे तक तथा रेड से लेकर फ्लोरल ब्लू तक में उपलब्ध हैं। इन वॉशिंग मशीन्स का मूल्य 20,000 रुपये से 60,000 रुपये के बीच है। इस नई श्रृंखला के साथ पैनासोनिक वित्त वर्ष 2018-19 में वॉशिंग मशीन खंड में 30 फीसदी वृद्धि की योजना बना रही है।

कंपनी का कहना है कि वॉशिंग मशीन की इस नई टॉप लोडिंग श्रृंखला में ‘एक्टिव फोम टेक्नोलॉजी’ है, जिसमें मिट्टी, पसीने, सॉस, सब्जी आदि के कठोर दाग हटाने के लिए फोम का उपयोग होता है। बटन दबाते ही यह टेक्नॉलॉजी कफ या कॉलर जैसे मुश्किल स्थानों को भी आसानी से साफ कर देती है। इसके अलावा स्टेन मास्टर प्लस मॉडलों में बैक्टीरिया एलिमिनेशन फीचर द्वारा ज्यादा सेहतमंद धुलाई देते हुए ई-कोली एवं स्टेफाइलोकोकस जैसे आम बैक्टीरिया को कपड़ों से दूर करने के लिए कपड़े हॉट डिटरजेंट सॉल्यूशन में भिगोकर सोक और वॉश होते हैं।

पैनासोनिक ने कहा कि वॉशिंग मशीन की स्टेन मास्टर श्रृंखला में एक्वा स्पिन रिंस की विशेषता है, जिसके द्वारा कपड़ों से डिटरजेंट 100 फीसदी साफ हो जाता है और अन्य मशीनों के मुकाबले 25 फीसदी पानी की बचत होती है। इसके अलावा जेंटल हैंड वॉश फीचर द्वारा ग्राहक नाजुक कपड़ों जैसे एम्ब्रॉयडर्ड गारमेंट लेस एवं फाइन सिल्क को भी धो सकते हैं।

पैनासोनिक इंडिया के प्रमुख (होम अप्लायंसेस) गौरव मिनोचा ने कहा, ‘‘नई श्रृंखला के साथ हमने टेक्नोलॉजी, इनोवेशन व डिजाइन का संगम किया है। हमने ग्राहकों की जरूरत एवं व्यवहार पर विस्तृत शोध करके अपनी नई वॉशिंग मशीनों में अत्याधुनिक क्षमताओं का समावेश किया है।’’

(आईएएनएस)

[@ इन दिशाओं में करोगे काम तो हर काम होगा हिट]


[@ शरीर में किसी काम के नहीं हैं ये अंग]


[@ देखिए समुद्र के अंदर अनोखा म्यूजियम]