businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पैनासोनिक ने पेश किया ‘इलुगा टैप’ स्मार्टफोन

Source : business.khaskhabar.com | Oct 18, 2016 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 panasonic launches eluga tapp smartphone 106420नई दिल्ली। पैनासोनिक इंडिया ने सोमवार को एक नए स्मार्टफोन ‘इलुगा टैप’ को पेश किया। तेज गति और फ्रंट फिंगरप्रिंट स्कैनर वाले इस फोन की कीमत 8,990 रुपये है।

इस स्मार्टफोन की विशेषताओं में 4जी वाल्ट सक्षमता, 5 इंच का पूरा एचडी डिस्पले के साथ क्वाड-कोर प्रोसेसर से संचालित होना है। इसमें 1.25 जीगाहटर््स और 2जीबी रैम के साथ 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और इसे 32 जीबी तक बढ़ाने क्षमता है।

इस स्मार्टफोन में 8एमपी का रियर कैमरा और 5 एमपी का फ्रंट सेल्फी शूटर है।

पैनासोनिक इंडिया के एक बयान में मोबिलिटी विभाग के व्यापार प्रमुख पंकज राणा ने कहा, ‘‘इलुगा टैप का फास्ट फिंगरप्रिंट फ्रंट सेंसर आपको उपकरण को खोलने का सुविधाजनक तरीका देता है और आपकी निजी जानकारी को सुरक्षित रखता है। स्कैनर आपकी उंंगलियों और अंगूठे के निशान को चंद सेकेंड में  पहचाने में सक्षम होगा। ’’

राणा ने कहा,  ‘‘पैनासोनिक इलुगा टैप के जरिए हमारी योजना श्रेणी दो और तीन के शहरों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की है।’’(आईएएनएस)