businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पैनासोनिक ने पेश किया नैनो टेक्नोलॉजी एयर प्यूरिफायर्स

Source : business.khaskhabar.com | Nov 02, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 panasonic launches air purifiers with nanoe technology 349346नई दिल्ली। लगातार बढ़ते प्रदूषण से फेफड़े चोक हो रहे हैं और सांस की बीमारी आम हो रही है। ऐेसे में घर के अंदर की हवा को स्वच्छ करने का समाधान पेश करते हुए पैनासोनिक ने नैनो टेक्नोलॉजी से लैस एयर प्यूरिफायर्स पेश किया है।

जापानी टेक्नॉलॉजी कंपनी पैनासोनिक एयर प्यूरिफायर्स की विस्तृत श्रृंखला प्रदान कर रहा है।

कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि खास रूप से डिजाइन किए गए ये एयर प्यूरिफायर नैनो टेक्नॉलॉजी से सुसज्जित हैं, जिसकी मदद से पीएम2.5 सहित अन्य नुकसानदायक कण छनकर हवा की क्वालिटी बेहतर बनती है। इसके अलावा ईकोनैवी टेक्नॉलजी द्वारा यूजर के दैनिक जीवनशैली का अध्ययन कर घर के सदस्यों के लिए एक अनुकूल वातावरण का निर्माण करता है।

बयान में कहा गया कि यह एयर प्यूरिफायर दो तरह के एयर फिल्टर पेश करता है - कंपोजिट एयर फिल्टर, जो 17 तरीके के वायरस एवं एलर्जंस को 99 प्रतिशत कम कर सकता है, और एचईपीए कंपोजिट एयर फिल्टर, जो हवा में से 99.7 प्रतिशत कणों को कम कर सकता है। इसके अलावा हाउस डस्ट कैचर बड़े कणों, जैसे बाल, धूल के कणों, जीवाणुओं को दूर करता है और 3डी सकुर्लेशन एयरफ्लो एयर प्योरिफायर की दक्षता बढ़ाता है।

कंपनी ने कहा कि स्टाइलिश और कॉम्पैक्ट डिजाइन में उपलब्ध एयर प्यूरिफायर की यह श्रृंखला 283 वर्गफीट से 452 वर्गफीट के कमरों को कवर करती है।
(आईएएनएस)

[@ यह है मंकी मैन! कारनामे जान रह जाएंगे दंग]


[@ डेयरी टेक्‍नोलॉजी में हैं उत्तम करियर]


[@ चाहिए सरकारी नौकरी..तो कर लो तैयारी क्योंकि... ]