businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पंजाब में धान की खरीद 170 लाख टन के पार

Source : business.khaskhabar.com | Dec 01, 2018 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 paddy procurement crosses 170 lakh tonnes in punjab 354298चंडीगढ़। पंजाब में चालू खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में धान की खरीद 170 लाख टन से ज्यादा हो चुकी है। यह जानकारी शुक्रवार को प्रदेश के खाद्य और आपूर्ति विभाग ने दी।

पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी एजेंसियों और निजी मिलरों ने 29 नवंबर तक राज्य में 170.02 लाख धान खरीदा।

सरकारी एजेंसियों ने कुल 168.80 लाख टन और और निजी मिलरों ने 121,884 टन धान खरीदा है।

प्रवक्ता ने बताया कि किसानों को धान के मूल्य के रूप में 29,043.85 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

पंजाब सरकार ने इस सीजन में 200 लाख टन धान खरीद का लक्ष्य रखा है। पिछले साल प्रदेश में 179.34 लाख धान की खरीद हुई थी।
(आईएएनएस)

[@ सता रही है मोटापे की परेशानी, तो इन आसान तरीकों से करें दूर]


[@ जब हो किसी के प्यार में..तो भूल कर भी ना करें ये गलतियां...]


[@ घर में पैसा नहीं टिकता तो आजमाएं ये वास्तु टिप्स]