businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओयो होटल्स उत्तराखंड में 500 करोड़ रुपये निवेश करेगी

Source : business.khaskhabar.com | Oct 08, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 oyo hotels will invest 500 crores in uttarakhand 344896देहरादून। होटल शृंखला ओयो ने रविवार को उत्तराखंड सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया। इस समझौते के तहत ओयो होटल्स ने राज्य की पर्यटन क्षमता को बढ़ावा देने के लिए 500 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है।

ओयो ने एक बयान में कहा कि इस एमओयू के हिस्से के रूप में ओयो होटल्स देहरादून, मसूरी, ऋषिकेश, हरिद्वार, हल्द्वानी, काशीपुर, नैनीताल, मुक्तेश्वर, भवाली, भीमताल, रुडक़ी, अल्मोड़ा, लैंड्सडाउन, बिनसर और रानीखेत में 35,000 से अधिक कमरे अपने होटल चेन में जोड़ेगी।

उत्तराखंड इंवेस्टर समिट के मौके पर ओयो होटल्स के संस्थापक और सीईओ रीतेश अग्रवाल ने कहा, ‘‘उत्तराखंड सरकार के साथ यह पहल राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम होगा, जहां पर्यटन प्रमुख भूमिका निभाता है। राज्य में हरिद्वार, ऋषिकेश, मसूरी सहित अन्य कई विश्व-प्रसिद्ध गंतव्य हैं, और हम घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों के लिए इन्हें अधिक सुलभ बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह समझौता उत्तराखंड में होटल संचालकों को यह कौशल और ज्ञान ट्रांसफर करने का अवसर प्रदान करता है। इसके जरिए हम उन्हें लाभदायक और टिकाऊ कारोबार चलाते समय पर्यटकों की जरूरतें पूरी करने के लिए बेहतर ढंग से सुसज्जित करने में मदद करेंगे। स्वतंत्र होटल संचालकों को सशक्त बनाने के जरिए हम माइक्रो-एंत्रप्रेन्योरशिप के जरिए पर्यटन को बढ़ावा देते हैं।’’

उल्लेखनीय है कि दुनियाभर में ओयो की होटल चेन भारत, चीन, मलेशिया, नेपाल और यूके सहित पांच देशों में 10,000 संपत्ति पार्टनर्स के साथ 350 से अधिक शहरों में उपस्थित है। ओयो होटल्स दुनिया के पहले पूर्ण टेक्नोलॉजी संचालित हॉस्पिटैलिटी मॉडल में अग्रणी है और इसके पास 250,000 से अधिक फ्रेंचाइज्ड और लीज्ड रूम हैं।
(आईएएनएस)

[@ जिंदा है रावण की बहन सूर्पणखा, कर रही हैं कई चमत्कार ]


[@ पैसे को अपनी ओर खींचने के चमत्कारी उपाय ]


[@ मौत से सामना कराते हुए जिंदगी से रूबरू कराते सबसे खतरनाक रेलवे रूट्स]