businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीन में वोल्वो ने 16000 कारें वापस मंगाई

Source : business.khaskhabar.com | Dec 03, 2018 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 over 16000 volvo cars recalled in china 354655बीजिंग। चीन में वोल्वो कारों में खराबी की वजह से कुल 16,582 कारों को वापस मंगा लिया गया है। स्टेट एडमिनिस्टे्रशन फॉर मार्केट रेग्युलेशन के अनुसार, व्हीकल कनेक्टिविटी मॉड्यू (वीसीएम) में सॉफ्टवेयर से संबंधित समस्या को लेकर कारें वापस मंगाई गई हैं।

समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ के अनुसार, वर्ष 2016 और 2018 के बीच बनी एक्ससी-90, एस-90, वी-90 सीसी और एक्ससी-40 कारों समेत आयातित और देश में निर्मित दोनों कारों को वापस मंगाया गया है।

वीसीएम में सॉफ्टवेयर संबंधी गड़बड़ी वाली कारों में  व्हीकल पोजीशनिंग की समस्या है, जिसके कारण हादसे की स्थिति में कारों में उनकी स्थिति की जानकारी नहीं मिलती है।

वोल्वो ऑटोमोबाइल सेल्स (शंघाई) कंपनी और चीन में वोल्वो के दो विनिर्माता प्रभावित कार मालिकों को बिना किसी शुल्क के सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी ठीक करेंगे।
(आईएएनएस)

[@ चुंबक की तरह धन को घर की ओर खींचता है ये पौधा]


[@ कैसे पहचानें कि नजर लगी है ?]


[@ ज्योतिष शास्त्र ने बताया, क्यों होती है विवाह में देरी]