businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बैंकों का आउटलुक स्थिर, आर्थिक सुस्ती चुनौतीपूर्ण : मूडीज

Source : business.khaskhabar.com | July 30, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 outlook for banks stable but risks from slowdown moodys 396322नई दिल्ली। भारत के बैंकों के परिचालन वातावरण में कोई बदलाव नहीं होगा लेकिन आर्थिक सुस्ती इस क्षेत्र के लिए चुनौतीपूर्ण रहेगी। यह बात सोमवार को रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस की रिपोर्ट में कही गई है।

मूडीज की रिपोर्ट ‘इंडियन बैंकिंग सिस्टम आउटलुक’ में कहा गया है कि देश का आर्थिक विकास पूर्व वर्षों के मुकाबले कमजोर रहेगा जबकि बैंक गैर-निष्पादित कर्ज (एनपीएल) के दौर से रिकवरी कर रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘देश के समष्टिगत कारकों में स्थिरता के बावजूद एनबीएफआई पर दबाव के कारण आर्थिक विकास में बाधा बनी रहेगी।’’

रिपोर्ट में कहा गया है कि एनबीएफआई क्षेत्र के संकटग्रस्त होने और आर्थिक सुस्ती रहने से संपत्ति गुणवत्ता में सुधार प्रभावित रहेगा।

कॉरपोरेट क्षेत्र की वित्तीय सेहत में सुधार और कर्ज की समस्या के दौर से रिकवरी होने से गैर-वित्तीय कॉरपोरेट क्षेत्र में नया एनपीएल बनने की दर घटेगी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि बाहरी पूंजी से बैंकों को अपने पूंजी अनुपात को बनाए रखने में मदद मिलेगी।

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि बैंकिंग सिस्टम का लाभ बढ़ेगा लेकिन इसकी दर कमजोरी रहेगी।

(आईएएनएस)

[@ आपका तनाव संतान को दे सकता है मधुमेह ]


[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]


[@ ICC वनडे रैंकिंग : टीम इंडिया को पछाडक़र शीर्ष पर आया यह देश]