businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओप्पो का ‘रियलमी1’ 6 जीबी रैम और 128 जीबी रोम के साथ लांच

Source : business.khaskhabar.com | May 16, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 oppo unveils its sub brand realme 1 in india 313555नई दिल्ली। प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो के ई-कॉमर्स उप-ब्रांड रियल ने मंगलवार को अपना पहला डिवाइस रियलमी1 लांच किया, जिसकी कीमत 8,999 रुपये से शुरू होती है।

कंपनी ने एक बयान में दावा किया कि रियलमी 1 को दुनिया के पहले 12एनएम एएल सीपीयू मीडिया टेक हेलियो पी60 एवं एएल शॉट तकनीक के साथ तथा 6 जीबी रैम और 128जीबी रोम की स्टोरेज क्षमता के साथ पेश किया गया है, जिसे युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें 6.0 की एफएचडी (फुल एचडी) स्क्रीन है।

कंपनी ने बताया कि रियलमी 1 के 3जीबी रैम और 32जीबी रोम संस्करण की कीमत 8990 रुपये, 6जीबी रैम और 128जीबी रोम संस्करण की कीमत 13990 रुपये रखी गई है, जो ब्लैक एंड सोलर रेड कलर में 25 मई दोपहर 12 बजे से अमेजॉनडॉटइन पर उपलब्ध होगा। वहीं, रियलमी 1 के 4जीबी रैम और 64जीबी रोम वाले संस्करण की कीमत 10,990 रुपये रखी गई है, जो मूनलाइट सिल्वर और डायमंड ब्लैक कलर में ऑनलाइन उपलब्ध होगा।

बयान में कहा गया कि रियलमी1 खरीददारों के लिए अमेजॉनडॉटइन पर एसबीआई कार्डधारकों को 5 फीसदी कैशबैक और जियो ग्राहकों को 4850 रुपये के कैशबैक के साथ नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर पर उपलब्ध होगा। रियलमी 1 खरीददारों को उनके ऑर्डर के लिए अमेजॉन प्राइम डिलीवरी की भी पेशकश की जाएगी।

रियलमी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव सेठ ने कहा, ‘‘रियलमी 1 आज देश में सर्वश्रेष्ठ डिजाइन और बेहतर प्रदर्शन का सबसे किफायती संयोजन है। मेड फॉर एंड इन इंडिया उपकरणों की एक श्रृंखला के साथ रियलमी देश में ओप्पो की दो विनिर्माण सुविधाओं को साझा करेगा। ओप्पो कारखानों द्वारा निर्मित यह ब्रांड 15,000 रुपये की रेंज में अत्यधिक उच्च गुणवत्ता और पावर पैक विकल्प के साथ खूबसूरत डिजाइन्स की पेशकश करता है।’’

(आईएएनएस)

[@ धुंध से परेशान हैं, हिमाचल की पहाडियों का रूख करें]


[@ साडी क्विन: शिल्पा शेट्टी, आइए डालते हैं एक नज़र....]


[@ आमजन से दूर है दुनिया का तीसरा बड़ा खजाना]