businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओप्पो ने रेनो सीरीज स्मार्टफोन के लिए ट्रेडमार्क आवेदन किया

Source : business.khaskhabar.com | Apr 28, 2020 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 oppo trademarks new smartphone as reno glow 439367बीजिंग। चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो ने आगामी रेनो सीरीज स्मार्टफोन के लिए यूरोपीय संघ बौद्धिक संपदा कार्यालय (ईयूआईपीओ) में एक नए ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया है। इसे संभावित तौर पर रेनो ग्लो कहा जाएगा। गिज्मो चाइना के अनुसार, रेनो ग्लो बेहतर आवाज नियंत्रण के साथ एक नए कैमरा सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है। हालांकि इस संबंध में अभी महज अटकलें ही लगाई जा रही हैं।

ग्लो सीरीज का यह स्मार्टफोन उच्च रिफ्रेश रेट पैनल के साथ ही एक बेहतर डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है, जो कि शानदार ब्राइटनेस साथ बाजार में उतारा जा सकता है।

इससे पहले ओप्पो ने एक फोल्डेबल डिवाइस के लिए भी एक डिजाइन का पेटेंट कराया था, जिसे टैबलेट के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह पेटेंट चाइना मोबाइल द्वारा किया गया है और सही मायने में फोल्डेबल हैंडसेट का इंतजार करने वालों के लिए यह एक रोमांचक डिवाइस साबित हो सकता है।

बताया जा रहा है कि ओप्पो की निगाह फिलहाल सैमसंग, एलजी और ऐप्पल के साथ ही फोल्डेबल उत्पाद के निर्माण पर है। (आईएएनएस)

[@ सलमान शाहरूख से अपनी तुलना पर क्या बोले आमिर खान]


[@ लियोनार्डो ने ऐसे भगाया तनाव]


[@ खुलासा! गुप्त यूएफओ में दर्ज है ब्रिटेन में आए थे एलियन]