businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओप्पो ने भारत में लॉन्च किया 19,990 की कीमत वाला एफ 15

Source : business.khaskhabar.com | Jan 17, 2020 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 oppo refreshes its f series in india for rs 19990 424908नई दिल्ली। चाइना की हैंडसेट मेकर कंपनी ओप्पो ने अपनी एफ सीरीज को रिफ्रेश करते हुए भारत में गुरुवार को 19,990 रुपये की कीमत वाला अपना एफ 15 स्मार्टफोन लॉन्च किया। डिवाइस में 8जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज (रोम) है।

मीडियाटेक पी70 प्रोसेसर वाले ओप्पो एफ 15 में कंपनी का खुद का वूसी फ्लैश चार्जिग 3.0 फास्ट-चार्जिग दिया गया है। यह डिवाइस यूनिकॉन व्हाइट और लाइटनिंग ब्लैक कलर में 24 जनवरी से अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा इसे सभी ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है।

ओप्पो इंडिया के प्रोडक्ट एंड मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट सुमित वालिया ने एक बयान में कहा, ओप्पो एफ 15 एफ सीरीज में नवीनतम एडिशन है। इसमें फन, क्रिएटिविटी, स्पीड के साथ-साथ अनपैरलल स्टाइलिश डिजाइन भी प्रदान किया गया है।

डिवाइस 4000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। इसमें 48 एमपी अल्ट्रा वाइड एंगिल मार्को क्वाडकॉम दिया गया है। साथ ही ओप्पो एफ 15 में 16 एमपी का सेल्फी कैमरा एफ/2.0 अपरचर के साथ दिया गया है। (आईएएनएस)

[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज... ]


[@ अधेड़ ने कर्ज लेकर की दूसरी शादी, पत्नी गहने लेकर फुर्र ]


[@ चेज मास्टर के रूप में उभरे कोहली, रिकार्ड बुक में लिखा नए सिरे से अध्याय]