businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओप्पो ने भारत में पहला आरएंडडी केंद्र हैदराबाद में खोला

Source : business.khaskhabar.com | Dec 16, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 oppo launches first india randd centre in hyderabad 357098हैदराबाद। चीन के स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने शनिवार को यहां अपना पहला भारतीय अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) केंद्र खोला।

आरएंडडी केंद्र भारत में रोमांचक नवाचार और उन्नत प्रौद्योगिकियों को लाने में योगदान देगा। आरएंडडी विश्वस्तर पर चीनी कंपनी का चौथा केंद्र है और चीन के बाहर दूसरा सबसे बड़ा केंद्र है।

ओप्पो ने अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी में आरएंडडी को हमेशा अधिक महत्व दिया है और कंपनी भारत में इस केंद्र के माध्यम से अपनी वैश्विक स्थिति का निर्माण करने पर ध्यान दे रही है।

ओप्पो इंडिया के आरएंडडी हेड व उपाध्यक्ष तस्लीम आरिफ ने कहा, ‘‘यह केंद्र हमें भावी उत्पादों में अभिनव और रोमांचक प्रौद्योगिकियों को लागू करने में मदद करेगा, जिसे हम भारत में पेश करेंगे और साथ ही इससे हमें स्मार्टफोन उपकरणों के लिए स्थानीय पारिस्थितिक तंत्र बनाने में मदद मिलेगी।’’

ओप्पो आरएंडडी केंद्र में भारतीय उपभोक्ताओं की बेहतर समझ और उत्पादों के निर्माण में योगदान देने के लिए आईआईटी जैसे संस्थानों के विशेषज्ञ शामिल होंगे, जो सर्वोत्तम तकनीक और डिजाइन का प्रतिनिधित्व करेंगे।

ओप्पो ने हाल ही में 2019 के लिए आरएंडडी स्पेस की ओर 10 अरब युआन के वैश्विक निवेश की घोषणा की है।
(आईएएनएस)

[@ कमाने है ज्यादा पैसे..तो ये जरूर पढे!]


[@ जॉब बदल रहें हैं तो जरूर पढ़े ये]


[@ अगर जल्दी चाहिए सफलता तो...]