businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओप्पो का नया स्मार्टफोन: 16 MP सेल्फी कैमरा, 4 जीबी RAM....

Source : business.khaskhabar.com | Apr 05, 2016 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 oppo f1 plus launched in india with 16 mp front camera 26644नई दिल्ली। मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने भारत में अपना नया सेल्फी एक्सपर्ट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को ओप्पो ने एफ 1 प्लस के नाम से लॉन्च किया है। इस फोन की विशेषता है इसका सेल्फी कैमरा। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। आइए जानते हैं इसके अन्य फीचर्स के बारे में ओप्पो के एफ 1प्लस में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। ओप्पो का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड के 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में 4 जीबी रैम दी गई है।

इस स्मार्टनफोन की इंटरनल मेमोरी 64 जीबी है, जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बढाकर 128 जीबी तक कर सकते हैं। अब बात करें इसके कैमरे की तो इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसका सेल्फी कैमरा 78.1 डिग्री वाइड एंगल लेंस से लैस है। इसके सेल्फी कैमरे से आप गु्रपफी भी ले सकते हैं।

इसका रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। इस फोन में 2850 एमएएच पावर की बैट्री दी गई है। इस स्मार्टफोन को 5 मिनट चार्ज करके 2घंटे तक बात की जा सकती है। इसके साथ ही इसमें कनेक्टिविटी के लिए 3जी, 4जी, वाईफाई, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। इस स्मार्टफोन की कीमत 26,990 रुपये है।