businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओपेक तेल उत्पादन में कटौती पर सहमति बनी

Source : business.khaskhabar.com | Dec 08, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 opec oil production cut agreement 355577वियना। पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) और उनके सहयोगी तेल उत्पादक देश छह महीने की अवधि के लिए 12 लाख बैरल प्रतिदिन की दर से कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती पर सहमत हो गए हैं। यह अवधि एक जनवरी से लागू होगी।

ईरान के तेल मंत्री बिजान जांगनेह ने 24 तेल उत्पादक देशों की बैठक खत्म होने के बाद मीडिया को इसकी जानकारी दी।

झांगनेह ने कहा कि वह इस बात से संतुष्ट थे कि ईरान तेल उत्पादन में कटौती की प्रतिबद्धता से मुक्त बना रहेगा।
--आईएएनएस

[@ 12th के बाद इन्हे बना सकते है आप करियर ऑपशन्स ]


[@ इन 7 टाइप के लडकों पर लडकियां होती हैं फिदा]


[@ एक ही राशि के जीवन साथी होते है ऐसे, जानिए, रिश्ता बनेगा तो होगा कैसा]