businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओपेक ने 2019 के लिए तेल की मांग का अनुमान घटाया

Source : business.khaskhabar.com | Oct 12, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 opec cuts oil demand estimate in 2019 345577वियना। पेट्रोलियम उत्पादक देशों के संगठन (ओपेक) ने अगले साल तेल की वैश्विक मांग के अनुमान को घटा दिया। धीमी विकास दर और अमेरिकी शेल गैस का उत्पादन बढऩे की वजह से यह फैसला लिया गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ओपेक की मासिक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2019 में तेल की वैश्विक मांग घटकर 13.6 लाख बैरल रह जाएगी जबकि इस साल यह 15.4 लाख बैरल है।

अमेरिका द्वारा ईरान पर प्रतिबंध लगाने की वजह से बीते महीनों में तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है।
(आईएएनएस)

[@ अजीब रस्में,जिनके बिना नहीं होती शादियां!]


[@ क्या खाने के तुरंत बाद चाय पीना खतरनाक?]


[@ आपका मूलांक बताएगा कि कैसी होगी आपकी जीवनसंगीनी ]