businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अगस्त में ऑनलाइन भर्तियां 5 फीसदी घटीं

Source : business.khaskhabar.com | Sep 11, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 online hiring down 5 percent in august 340260नई दिल्ली। देश में ऑनलाइन भर्ती गतिविधियों में अगस्त में साल-दर-साल आधार पर पांच फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। मोंस्टर डॉट कॉम की रपट से सोमवार को यह जानकारी मिली है।

मोंस्टर रोजगार सूचकांक में कहा गया है कि अगस्त में भर्तियों में लगातार तीसरे महीने गिरावट आई है।

रपट में कहा गया है कि कृषि आधारित प्रमुख उद्योगों में पिछले महीने भर्तियों में 23 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

ऑनलाइन भर्तियों में सबसे ज्यादा गिरावट प्रिंटिंग और पैकेजिंग खंड में देखी गई, जो कि अगस्त में 28 फीसदी रही।

मोंस्टर डॉट कॉम के एपीएसी और खाड़ी क्षेत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिजित मुखर्जी ने कहा, ‘‘वर्तमान में भर्तियों में कमी विलय और अधिग्रहण के परिदृश्य में संभलकर भर्ती करने के चलन को दर्शाता है, हालांकि कौशलयुक्त उम्मीदवारों की मांग बढ़ रही है।’’

ऑनलाइन भर्तियों में जिन सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई है, उसमें उत्पादन और विनिर्माण क्षेत्र में अगस्त में सबसे ज्यादा 64 फीसदी तेजी दर्ज की गई। वहीं, समीक्षाधीन अवधि में खुदरा क्षेत्र में भर्तियों में 48 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

रपट के मुताबिक, बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में पिछले महीने भर्तियों में 14 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

(आईएएनएस)

[@ पूजा करते समय ऐसा कभी ना करें, नहीं तो ...]


[@ 4 आसान उपायोंके साथ सीखें अंग्रेजी]


[@ कभी न जाने दें ऐसे 6 लडकों को अपनी जिंदगी से]