businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओएनजीसी का मुनाफा 65 फीसदी बढक़र 8,263 करोड़ रुपये

Source : business.khaskhabar.com | Feb 15, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ongc q3 net profit at rs 8263 cr soars 65 percent 368879मुंबई। सरकारी कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्प (ओएनजीसी) ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में खत्म हुई तीसरी तिमाही में मुनाफे में 65 फीसदी की भारी-भरकम वृद्धि दर्ज की है। यह 8,263 करोड़ रुपये रहा, जिसमें कंपनी के उच्च राजस्व का योगदान है।

देश की सबसे बड़ी हाइड्रोकार्बन खोजकर्ता कंपनी ने नियामकीय फाइलिंग में कहा कि उसने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,015 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के परिचालन राजस्व में 20 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जोकि 27,694 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 22,996 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने इसके अलावा पांच रुपये सममूल्य के प्रति शेयर पर 5.25 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषित किया है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर ओएनजीसी के शेयर गुरुवार को 1.12 फीसदी की गिरावट के साथ 132.10 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर बंद हुए, जबकि पिछले सत्र में कंपनी के शेयर 133.60 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए थे।
(आईएएनएस)

[@ मुंह की स्वच्छता जरूरी वरना नतीजे घातक... ]


[@ ‘लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसके बारे में सोचा नहीं है’]


[@ ऎसा करने से चमकेगी किस्मत]