businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओएनजीसी का मुनाफा 58 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 03, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ongc q1 net soars 58 percent over last year 331213नई दिल्ली। सरकारी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्प (ओएनजीसी) ने जून में खत्म हुई तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 58.15 फीसदी का मुनाफा दर्ज किया है, जोकि 6,143.88 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने बताया कि इसमें कच्चे तेल की उच्च कीमतें और कंपनी के प्रदर्शन में सुधार का प्रमुख योगदान रहा।

हाइड्रोकार्बन के देश के सबसे बड़े उत्पादक ने यहां एक बयान में कहा कि उसने पिछले साल की समान तिमाही में 3,884.73 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के परिचालन राजस्व में 42.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जोकि 27,212.83 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में यह 19,073.54 करोड़ रुपये थी।

क्रमिक आधार पर, ओएनजीसी के परिचालन मुनाफे में 29.43 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जोकि 14,732 करोड़ रुपये रहा, जबकि मार्जिन में 54.14 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई, जोकि इसके पिछली तिमाही में 47.49 फीसदी थी।

हालांकि कंपनी के मुनाफे में क्रमिक आधार पर केवल 4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि पिछली तिमाही की तुलना में राजस्व में 13.5 फीसदी की वृद्धि हुई है।

समीक्षाधीन तिमाही में ओएनजीसी ने 49 फीसदी अधिक कर का भुगतान किया, जोकि 3,463 करोड़ रुपये रहा।
(आईएएनएस)

[@ हिंदू महिलाओं को नारियल फोड़ने का अधिकार क्यो नहीं ]


[@ इन क्रैश कोर्सेज से बनाएं शानदार करियर]


[@ गजब! शादी के दिन दूल्हे के मन में उठते है ये सवाल]