businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वन प्लस नॉर्ड में गूगल मैसेज, फोन ऐप्स पहले से होंगे इंस्टॉल

Source : business.khaskhabar.com | July 21, 2020 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 oneplus nord to come with google messages phone apps pre installed 446523नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माण कंपनी वन प्लस ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर इस बात की पुष्टि की कि उनकी अगली स्मार्टफोन सीरीज नॉर्ड में इनकी अपनी एसएमएस और डायलर के बजाय गूगल मैसेज और फोन ऐप्स पहले से इंस्टॉल किए होंगे। वीडियो के मुताबिक, डिवाइस में गूगल का डुओ वीडियो चैट ऐप पहले से इंस्टॉल किया रहेगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा, 21 जुलाई को डिवास को वर्चुअल तरीके से लॉन्च किया जाएगा जबकि भारत में इसकी बुकिंग की प्रक्रिया 15 जुलाई से ही शुरू हो जाएगी।

नॉर्ड में डुअल सेल्फी कैमरा होंगे जिसमें से दूसरा वाला 105 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल से लैस होगा।

यह स्मार्टफोन हुड के तहत एक स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट द्वारा संचालित किया जाएगा। इस 7एनएम चिपसेट को 8जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम और 256जीबी स्टोरेज के साथ जोड़े जाने की उम्मीद है।

फोन में दो सेल्फी कैमरे होने की संभावना है: एक 8एमपी वाइड-एंगल कैमरा और एक मुख्य 32एमपी सेल्फी सेंसर।

वनप्लस नॉर्ड में ग्लास रियर के साथ एल्यूमीनियम चेसिस के होने की उम्मीद है।

स्मार्टफोन में 2400 गुना 1080 पिक्सेल रेजॉल्यूशन के साथ 6.4 इंच एमॉल्ड डिस्प्ले के होने की भी उम्मीद है।

फोन की लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि ऊपर बांई ओर कोने में कैमरा लगा होगा और फ्रंट डिस्प्ले कव्र्ड की जगह फ्लैट होगा। (आईएएनएस)

[@ प्यार में बाधक बना पति तो पत्नी ने प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश]


[@ मां के प्रेमी को ही दिल दे बैठी बेटी लेकिन....]


[@ अक्षय कुमार को ट्विंकल खन्ना इस बात का देती थी ताना]