businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत में 30 अक्टूबर को पहुंचेगा वनप्लस 6टी

Source : business.khaskhabar.com | Oct 09, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 oneplus 6t coming to india on october 30 345058नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस ने 30 अक्टूबर से वनप्लस 6टी के साथ अपनी शृंखला को फिर से भारत में लॉन्च करने की घोषणा की है।

वनप्लस इस नए फोन का प्रचार वैश्विक स्तर पर सोशल मीडिया पर टीजर वीडियो के माध्यम से 17 अक्टूबर को कर सकता है।

आगामी डिवाइस इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है।

स्मार्टफोन वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ 6.4 इंच की एमोल्ड स्क्रीन के साथ आता है, जिसका एस्पेक्ट रेशियो 19:9 है।

स्मार्टफोन में स्क्रीन को सुरक्षित रखने के लिए गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया गया है और इसके डिस्पले में फिंगरप्रिंट स्कैनर लगा हुआ है।

वनप्लस 6टी एंड्रॉयड 9पाई पर आधारित है और यह स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर पर रन करता है।

वनप्लस का यह स्मार्टफोन 3700 एमएएच बैटरी से लैस है और यह कंपनी की ‘डैशचार्ज’ तकनीक का समर्थन करता है।

(आईएएनएस)

[@ इन 11 उपायों को अपनाने से रुकती है लक्ष्मी, धन-धान्य से भरा रहता है घर]


[@ स्टेट बैंक ऑफ टमाटर : ग्राहकों को एफडी, लोन, लॉकर की सुविधा]


[@ ...तो इसलिए रोजाना शेव करती है यह हसीना!]