businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एमजी मोटर का जेडएस जनवरी में लांच होगा, हेक्टर की बुकिंग जल्द

Source : business.khaskhabar.com | Sep 09, 2019 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 on a roll mg motor zs launch in january hector bookings to re open soon 402765नई दिल्ली। एमजी मोटर ने एसयूवी हेक्टर की बुकिंग फिर से शुरू करने के लिए उत्पादन तेज कर दिया है, और इसके साथ ही इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी, जेडएस की अगले साल प्रस्तावित लांचिंग की तैयारी भी शुरू कर दी है।

मजेदार बात यह है कि ऑटो सेक्टर में जारी सुस्ती के बावजूद कंपनी ने गुजरात में स्थित अपने विनिर्माण संयंत्र में हेक्टर के उत्पादन को बढ़ाकर 3,000 यूनिट कर दिया है।

भारत में एमजी मोटर के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, राजीव चाबा ने आईएएनएस से कहा, "हम सितंबर में हेक्टर की 3,000 यूनिट बना रहे हैं और दो महीने तक उत्पादन स्तर को बनाए रखेंगे।"

उन्होंने कहा, "हमने जुलाई में 1,500 वाहन और अगस्त में 2,000 वाहन बनाए थे। बुकिंग का फिर से शुरू होना हमारे आपूर्ति लक्ष्य पर निर्भर करेगा।"

यह पूछे जाने पर कि क्या त्योहारी मौसम के दौरान फिर से बुकिंग शुरू होगी? चाबा ने कहा, "निश्चित रूप से।"

कंपनी के पहले उत्पाद हेक्टर की बुकिंग अस्थायी तौर पर रोक दी गई थी, क्योंकि कंपनी को 28,000 बुकिंग प्राप्त हो गई थी।

कंपनी के पहले इलेक्ट्रिक उत्पाद, जेडएस के बारे में चाबा ने कहा कि वैश्विक स्तर पर बिकने वाला वाहन भारत में जनवरी में लांच किया जाएगा।

जेडएस भारत में स्थानीय स्तर पर उत्पादित किया जाने वाला पहला वैश्विक ईवी होगा। हालांकि इसकी बैटरी सीएटीएल से आयात की जाएगी।
(आईएएनएस)

[@ क्या आपने देखा देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का लेडी गागा लुक]


[@ जेनिफर ने पति की पसंद का खोला राज ]


[@ ब्रेट ली ने इस क्रिकेटर को बताया भारतीय गेंदबाजी का भविष्य]