businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ड्यूल साइड स्क्रीन वाले इस अनोखे फोन की कीमत सिर्फ 6999 रूपए

Source : business.khaskhabar.com | May 14, 2015 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 omg double side screen cost reduces upto  rupees नई दिल्ली। यदि आपको शानदार और अनोखा स्मार्टफोन बेहद सस्ती कीमत में लेना है तो यही सबसे अच्छा मौका है। आपको बता दें कि पिछले साल 24999 रूपए की कीमत में लॉन्च हुआ रशियन कंपनी योटाफोन का स्मार्टफोन अब मात्र 6999 रूपए में ही मिल रहा है। इस कीमत के साथ योटाफोन स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया गया है।

योटाफोन को कंपनी ने पिछले साल भारत में 24999 रूपए में उतारा था। इसके बाद इसकी कीमत घटाकर 17999 रूपए कर दी गई है। इसके बाद फिर दूसरी बार इसकी कीमत घटाकर 12999 रूपए कर दी गई। इसके बाद तीसरी बार इसकी कीमत कम करते हुए 8999 रूपए कर दी गई। अब चौथी बार इसकी कीमत में कमी करते हुए 6999 रूपए में उपलब्ध कराया गया है।

योटाफोन के खास फीचर्स ....................

- 4.3 इंच की एलसीडी डिस्पले स्क्रीन आगे और 4.3 इंच की ईपीओ डिस्पले स्क्रीन पीछे की तरफ दी गई है -1.7 गीगाहर्त्ज ड्यूलकोर कॉलकम स्त्रैपड्रेगन प्रोसेसर
-2 जीबी रैम
-13 जीबी इंटरनल मेमोरी
-13 मेगापिक्सल कैमरा पीछे तथा 1 एमपी कैमरा आगे की तरफ
-एंड्रॉयड 4.2.2 जेलीबीन ओएस पर करता है काम -डयूल सिम सपोर्ट
-3 जी कनेक्टिविटी