businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओएमसी ने एयर इंडिया को जेट ईंधन आपूर्ति बहाल की

Source : business.khaskhabar.com | Sep 08, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 omcs resume jet fuel supply to air india at 6 airports 402627नई दिल्ली। सरकारी स्वामित्व वाली तेल विपणन कंपनियों ने छह हवाईअड्डों पर सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया को ईंधन की आपूर्ति शनिवार शाम बहाल कर दी। ईंधन आपूर्ति 22 अगस्त को बंद कर दी गई थी। लेकिन अब भुगतदान देनदारियों पर बनी सहमति के बाद ईंधन आपूर्ति फिर से शुरू कर दी गई है।

इंडियन ऑयल के नेतृत्व में ओएमसी ने बकाये का भुगतान न किए जाने के कारण छह हवाईअड्डों -रांची, मोहाली, पटना, विजग, पुणे और कोचीन- पर जेट ईंधन आपूर्ति बंद कर दी थी।

एक ओएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां आईएएनएस को बताया, "एयर इंडिया को ईंधन आपूर्ति सभी छह हवाईअड्डों पर शनिवार शाम से फिर से शुरू कर दी गई। बकाये के भुगतान को लेकर एक समझौता हो गया है।"(आईएएनएस)

[@ इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार]


[@ लेडी गागा को लोग पहचान नहीं पाए]


[@ गोवा के लिए खतरा बना देह व्यापार का धंधा ]