businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओएलएसक्स पर सेकेंड हैंड फोन का कारोबार 40 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Sep 02, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 olx reports 40 percent growth as pre owned phone market thrives in india 338275नई दिल्ली। देश में महंगे स्मार्टफोन की मांग बढऩे से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ओएलएक्स पर बीती तिमाही में सेकेंड हैंड फोन की तादाद में 40 फीसदी का इजाफा हुआ है।

प्लेटफॉर्म पर बीती तिमाही में फोन की सूची में 35 लाख फोन दर्ज किए गए, जोकि पिछले साल की समान अवधि अप्रैल-जून 2017 में दर्ज 25 लाख के मुकाबले 40 फीसदी ज्यादा है।

ओएलएक्स इंडिया के इलेक्ट्रॉनिक्स व मोबाइल केटेगरी की प्रमुख आकांक्षा धमीजा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, ‘‘ओएलएक्स पर मोबाइल की बिक्री सबसे ज्यादा होती है। हमने दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार में लोगों को प्रि-ओंड यानी सेकेंड हैंड फोन खरीदने और बेचने का एक बेहतर जरिया प्रदान किया है।’’

स्मार्टफोन के क्षेत्र में लगातार हो रहे बदलाव और बाजार में आ रहे नए फोन के कारण ग्राहक भी कुछ ही महीनों में नए मॉडल के फोन खरीद रहे हैं।

धमीजा ने कहा, ‘‘इसके फलस्वरूप अच्छी क्वालिटी के बेहतरीन नए फोन सेकेंड हैंड में बहुतायत में उपलब्ध हैं। मूल उपकरण विनिर्माता (ओईएम) और कारोबारी हमारे प्लेटफॉर्म पर संभावित खरीदारों व विके्रता पर पकड़ बनाने के लिए इसका उपयोग कर रहे हैं।’’

उद्योग के आकलन के अनुसार, भारत में सेकेंड हैंड फोन बाजार में 32 फीसदी की चक्रीय सालाना वृद्धि की दर से 2020 में करीब 4.6 करोड़ फोन के आंकड़े तक पहुंच सकता है।  
(आईएएनएस)

[@ चाहिए सरकारी नौकरी..तो कर लो तैयारी क्योंकि... ]


[@ ये एक्ट्रेस है दुनिया की सबसे परफेक्ट फिगर वाली महिला!]


[@ अब गुब्बारे से अंतरिक्ष पर जाइए, कंपनी ने किया ये खास इंतजाम]