businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विद्युत चालित परिवहन कारोबार के लिए ओला ने जुटाए 400 करोड़ रुपये

Source : business.khaskhabar.com | Mar 02, 2019 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 ola raises rs 400 cr for electric mobility business 371679बेंगलुरू। कैब सेवा प्रदान करने वाली देश की अग्रणी कंपनी ओला ने शुक्रवार को कहा कि उसने बिजली चालित परिवहन कारोबार के लिए टाइगर ग्लोबल और मैट्रिक्स इंडिया समेत अपने निवेशकों से 400 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

ओला ने कहा, ‘‘पहले चरण में जुटाए गए 400 करोड़ रुपये का इस्तेमाल 2022 तक 10 लाख बिजली चालित वाहन उतारने के हमारे ‘मिशन : इलेक्ट्रिक’ के एक हिस्से के रूप में किया जाएगा।’’

नौ साल पुरानी इस कंपनी ने बैटरी चालित कैब का का इस्तेमाल करने के लिए 2018 में ओला इलेक्ट्रिक मॉबिलिटी लिमिटेड की स्थापना की थी और इसका पायलट प्रोजेक्ट महाराष्ट्र के नागपुर में शुरू किया गया।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘बिजली चालित वाहन उतारने और चार्जिंग का समाधान तलाशने के लिए हम कई प्रायोगिक कार्य कर रहे हैं, जिनमें दोपहिया और तिपहिया वाहनों को शामिल किया गया है।’’

ओला के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाविश अग्रवाल ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य हर किसी को टिकाऊ परिवहन सुविधा के लिए सक्षम बनाना है। बिजली चालित वाहनों से भारत में प्रदूषण और ऊर्जा सुरक्षा की समस्या कम होगी और रोजगार के अवसर पैदा होंगे।’’ (आईएएनएस)

[@ प्यार में बेवफाई! छात्रा ने किया प्रेमी का मर्डर, और फिर...]


[@ क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?]


[@ संबंध बनाते बुजुर्ग की मौत,सर्जरी से किया अलग ]