businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ब्रिटेन के 3 और नगरों में शुरू हुई ओला कैब सेवा

Source : business.khaskhabar.com | Mar 30, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ola offers cab service in three more uk cities 376097बेंगलुरू। भारत की कैब सेवा प्रदाता कंपनी ओला ने शुक्रवार को बिटेन के तीन और नगरों -बर्मिंघम, लीवरपुल और रीडिंग- में भी लोगों के लिए निजी कैब सेवा शुरू की।

बेंगलुरू की कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘तीनों नगरों की स्थानीय परिषदों ने हमें कम्यूटर (आवागमन करने वालों) के लिए टैक्सी व निजी वाहन किराये पर देने के लिए लाइसेंस प्रदान किए हैं।’’

ओला ने अगस्त 2018 में ब्रिटेन में दस्तक दी थी और कंपनी ने पहली सेवा कार्डिफ में शुरू की थी। उसके बाद इसी प्रकार की राइड सेवा बाथ, ब्रिस्टल और एक्सटर में नवंबर में शुरू की गई थी।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारा एप यात्रा की पसंद और कैब की आसान पहुंच प्रदान करता है। अपनी सेवा को प्रमोट करने के लिए हमने लीवरपुल में ग्रीन टक-टक पर पिछले सप्ताह ग्राहकों को मुफ्त राइड की सुविधा प्रदान की।’’

ब्रिटेन में ओला के प्रबंध निदेशक बेन लेग ने कहा, ‘‘हम ब्रिटेन के यूजर से उनके शहरों में हमारी सेवाओं का उपयोग करने का आग्रह करते हैं।’’


[@ IPL में यह कमाल करने वाले 5वें बल्लेबाज बने शेन वाटसन, देखें...]


[@ हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड, एक्ट्रेस समेत 2 मॉडल्स अरेस्ट]


[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]