businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओकाया पावर के आरएंडडी यूनिट को डीएसआईआर से मिली मान्यता

Source : business.khaskhabar.com | Feb 15, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 okaya power r and d unit got recognition from dsir 368878नई दिल्ली। वैश्विक बैटरी और वाटर प्यूरिफायर निर्माता ओकाया पावर प्रा. लि. की नई दिल्ली स्थित इन-हाउस आरएंडडी (शोध और विकास) इकाई को वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग (डीएसआईआर) ने पंजीकृत किया है और मान्यता प्रदान की है।

डीएसआईआर कॉपोर्रेट कंपनियों द्वारा स्थापित आरएंडडी इकाइयों को मान्यता प्रदान करने के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत एक नोडल विभाग है।
 
कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस ओकाया की विशेष आरएंडडी इकाई एक अलग इमारत में स्थित है और इसमें कार्यरत आरएंडडी टीम नई तकनीकों पर गहन शोध में लगी रहती है। इस टीम में बेहद अनुभवी पेशेवर है और एक से बढक़र एक विशेषज्ञ, पीएचडी होल्डर्स, मैकेनिकल, कैमिकल एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स और साथ ही रसायनज्ञ, कंपोनेंट टूल डिजाईनर्स एवं डाटा विश£ेषक शामिल हैं।
 
ओकाया पावर प्रा. लि. के प्रबंध निदेशक अनिल गुप्ता ने कहा, ‘‘हमें डीएसआईआर द्वारा इतनी महत्वपूर्ण मान्यता व पहचान प्रदान किए जाने पर गर्व है। यह विशिष्ट उपलब्धि वास्तव में हमारे मूल्यवान ग्राहकों के लिए सबसे नवीन और अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता वाली उत्पाद श्रेणी को विकसित करने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम नई से नई प्रौद्योगिकियों के साथ तालमेल बनाते हुए और भी बेहतर गुणवत्ता वाले उत्पादों का विकास करने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं और हमने उद्योग में अपनी सशक्त मौजूदगी दर्ज कराई है। हम अपने सभी उत्पाद श्रेणियों द्वारा उद्योग का नेतृत्व कर रहे हैं और अग्रणी स्थान पर बने रहने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।’’
(आईएएनएस)

[@ इन कार्यो को करने से आएगी घर में परेशानी]


[@ मैंने ‘इश्क गुनाह’ के लिए ऑडिशन दिया: निकी वालिया]


[@ जेनिफर बोली, बुरा सपना था हाईस्कूल]