businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

तेल मूल्य में अतिरिक्त गिरावट संभव:आईईए

Source : business.khaskhabar.com | Nov 15, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 oil prices may experience additional decline: IEAपेरिस। अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) ने अपने उस अनुमान को फिर से दोहराया है जिसमें उसने कहा था कि इस वर्ष वैश्विक तेल मांग में वृद्धि कमजोर बनी रहेगी। आईईए ने कहा है कि 2015 में मांग में मामूली वृद्धि हो सकती है।

आईईए ने अपनी मासिक रपट में कहा है कि जून 2014 से तेल मूल्य में जारी गिरावट 2015 के पूर्वार्ध तक जारी रह सकती है। तेल उत्पादक देशों में यदि कोई समस्या पैदा नहीं होती है तो आपूर्ति में किसी तरह की कमी नहीं होगी, भले ही तेल मूल्य में गिरावट क्यों न हो।

आईएई का मानना है कि इस वर्ष तेल खपत 9.24 करोड बैरल प्रतिदिन पहुंच सकता है। आईएई को उम्मीद है कि तेल की मांग में इस वर्ष 12 लाख बैरल की वृद्धि हो सकती है और 2015 में यह 9.36 करोड बैरल पहुंच सकती है। लेकिन तिमाही विवरणों से पता चलता है कि जनवरी और मार्च 2015 के बीच की वृद्धि दर 2014 की समान अवधि के मुकाबले 10 लाख बैरल होगी।