businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

तेल का उत्पादन बढऩे के बीच कीमतें घटी

Source : business.khaskhabar.com | Aug 04, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 oil prices decline amid rising output 331433न्यूयॉर्क। रूस और सऊदी अरब सहित विभिन्न देशों से तेल की आपूर्ति बढऩे के बीच शुक्रवार को तेल की कीमतों में गिरावट देखी गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रूस और प्रमुख ओपेक देश जैसे सऊदी अरब और कुवैत ने हाल ही में तेल का उत्पादन बढ़ा दिया है।

रूस की ओर से गुरुवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में तेल का उत्पादन 150,000 बैरल प्रतिदिन बढ़ गया।

रॉयटर्स के मुताबिक, सऊदी अरब से तेल का उत्पादन भी हाल ही में बढक़र लगभग 1.1 लाख बीपीडी रहा।

न्यूयॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज पर वेस्ट टेक्सास इटंरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के लिए सिंतबर में तेल की कीमत 0.47 डॉलर घटकर 68.49 डॉलर प्रति बैरल रही जबकि लंदन आईसीई फ्यूचर्स एक्सचेंज पर ब्रेंट क्रूड 0.24 डॉलर घटकर 73.21 डॉलर प्रति बैरल रहा।
(आईएएनएस)

[@ ल़डकियों के स्टॉकिंग्ज से बना दी अदभुत तस्वीर]


[@ जब अंतरंग पलों के दौरान गर्लफ्रेंड बन गई सांप!]


[@ यह खास आलू खाओ और रहो जवान]