businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लॉकडाडन के बावजूद मई में पिछले साल से 23 फीसदी बढ़ा ऑयलमील निर्यात

Source : business.khaskhabar.com | Jun 23, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 oil exports increased 23 percent over last year in may despite lockdown 443925मुंबई। देशव्यापी लॉकडाउन के बावजूद बीते महीने मई में देश से ऑयलमील यानी खल का निर्यात पिछले साल के मुकाबले 23 फीसदी ज्यादा हुआ। खासतौर से सरसों खल के निर्यात में ज्यादा इजाफा हुआ है। देश के खाद्य तेल उद्योग संगठन सॉल्वेंट एक्स्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन (एसईए) ऑफ इंडिया द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, इस साल मई में ऑयलमील का निर्यात 2,47,879 टन रहा जबकि पिछले साल इसी महीने 2,01,768 टन ऑयलमील का निर्यात हुआ था। इस प्रकार पिछले साल के मुकाबले इस साल मई में ऑयलमील का निर्यात 23 फीसदी ज्यादा हुआ है।

सरसों खल का निर्यात इस साल मई के दौरान 1,44,244 टन रहा जबकि पिछले साल मई महीने में 72,895 टन सरसों खल का निर्यात हुआ था।

हालांकि, लॉकडाउन के दौरान अप्रैल और मई दोनों महीनों के निर्यात के आंकड़े को देखें तो यह पिछले साल के मुकाबले 23 फीसदी कम है।

उद्योग संगठन द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, इस साल अप्रैल-मई के दौरान भारत ने 3,49,880 टन ऑयलमील का निर्यात किया,जबकि पिछले साल इन दोनों महीनों के दौरान 4,56,353 टन ऑयलमील का निर्यात हुआ था।

बता दें कि कोरोवायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर जब देश में 25 मार्च से पूर्ण बंदी हो गई तो भी खाद्य तेल उद्योग की गतिविधियां जारी रहीं। खाद्य तेल दरअसल, आवश्यक वस्तु की श्रेणी में आता है, इसलिए इस उद्योग को हेल्थ एडवायजरी और केंद्र सरकार के निदेशरें का पालन करते हुए औद्योगिक गतिविधियां जारी रखने की छूट दी गई थी। (आईएएनएस)

[@ चमत्कारी नागमणि के नाम पर ठगी का धंधा ]


[@ ये ब्यूटीक्वीन वैक्यूमक्लीनर से शरीर करे साफ...]


[@ परिवार और बढ़ाने की इच्छुक है ये हसीना]