businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

तेल कंपनियों ने लगातार चौथे दिन घटाए पेट्रोल, डीजल के दाम

Source : business.khaskhabar.com | May 12, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 oil companies cut petrol diesel prices for fourth consecutive day 382731नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने रविवार को लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम घटाकर उपभोक्ताओं को महंगाई से बड़ी राहत पहुंचाई है। इन चार दिनों में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में पेट्रोल 1.27 रुपये लीटर सस्ता हो गया है और डीजल के दाम भी 55 पैसे लीटर घट गए हैं।

दिल्ली और कोलकाता में रविवार को पेट्रोल के दाम में 42 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई। पेट्रोल के दाम मुंबई में 41 पैसे और चेन्नई में 44 पैसे प्रति लीटर घट गए हैं। वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली में 17 पैसे जबकि कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 18 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के भाव घटकर क्रमश: 71.73 रुपये, 73.79 रुपये, 77.34 रुपये और 74.46 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं, चारों महानगरों में डीजल के भाव घटकर क्रमश: 66.11 रुपये, 67.86 रुपये, 69.27 रुपये और 69.88 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
(आईएएनएस)

[@ इस मंत्र से पूजें गणेश,बन जाएंगे बिगडे काम]


[@ नेमार ने कहा, 17 मई को मेरा आखिरी मेडिकल टेस्ट है और...]


[@ केन विलियमसन का जीत के साथ आगाज, बने छठे कप्तान, देखें...]