businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एनटीपीसी का मुनाफा 1.15 फीसदी गिरा

Source : business.khaskhabar.com | July 29, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ntpc q1 standalone net profit down 115 percent 330074मुंबई। पॉवर यूटिलिटी कंपनी एनटीपीसी ने वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में मुनाफे में 1.15 फीसदी की गिरावट दर्ज की है।

कंपनी के मुताबिक, समीक्षाधीन तिमाही में उसका मुनाफा घटकर 2,588.14 करोड़ रुपये हो गया, जो कि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,618.17 करोड़ रुपये था।

हालांकि इस दौरान कंपनी की परिचालन आय में 14.21 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जोकि 22,703.60 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 19,879.32 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में एनटीपीसी लि. ने 69.21 अरब यूनिट उत्पादन किया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 64.41 अरब यूनिट थी, जोकि 7.45 फीसदी की वृद्धि दर है।’’

कंपनी ने कहा, ‘‘समीक्षाधीन तिमाही में अब तक का सबसे अधिक उत्पादन किया, जबकि इससे पहले सर्वाधिक उत्पादन वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में 68.56 अरब यूनिट रहा था।’’

(आईएएनएस)

[@ यहां महाभारत के भीम आज भी करते हैं शहर की रक्षा]


[@ इस पेड पर फल नहीं औरतें उगती हैं....]


[@ कर्ज मुक्ति के लिए प्रतिदिन करें ये उपाय, चमक जाएंगी किस्मत]