businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल मीट में अब अपने साथ देख सकेंगे 49 प्रतिभागी

Source : business.khaskhabar.com | Sep 16, 2020 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 now see up to 49 people including yourself in google meet 452344सैन फ्रांसिस्को। गूगल ने अपने मीट ऐप में एक नया फीचर शामिल किया है, जिसमें यूजर्स ऑटो और टाइल्ड लेआउट ऑप्शन में एक साथ 49 प्रतिभागियों को देख सकेंगे। इसके साथ ही मीट पर कॉलिंग के दौरान इसके टाइल व्यू में होस्ट को भी देखा जा सकेगा।

जी सूट के सभी उपभोक्ताओं और गूगल पर अपना निजी अकांउट रखने वाले यूजर्स के लिए ये दो फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं।

गूगल ने मंगलवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, "अब टाइल व्यू में आप खुद को भी देख सकेंगे। इससे आपको लगेगा कि आप भी उस बड़े समूह का हिस्सा हैं, खासकर तब जब आप स्क्रीनशॉट्स या फोटो लेंगे।"

इस नए फीचर के साथ मीट यूजर्स एक स्लाइडर की मदद से अपने देखे जा रहे टाइल्स को भी संयोजित कर सकेंगे। यानी गूगल के मुताबिक, अगर लोग ज्यादा हैं, तो आप टाइल्स की संख्या बढ़ा सकते हैं और अगर इंटरनेट कनेक्शन कमजोर है, तो इसे घटा भी सकते हैं और हर बार मीटिंग करते वक्त आप अपने हिसाब से इसे सुनियोजित भी कर सकते हैं। (आईएएनएस)

[@ शाहरूख ने खोला अपने रोमांटिक होने का यह सबसे बड़ा राज]


[@ आलोचक अपना काम कर रहे हैं उन्हें करने दीजिए: धवन]


[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]