businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अब फेसबुक एड ब्रेक्स मराठी, पंजाबी, कन्नड़, तेलुगू में भी

Source : business.khaskhabar.com | Jun 15, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 now facebook ed breaks in marathi punjabi kannada and telugu 387854मेनलो पार्क (केलिर्फोनिया)। फेसबुक अब कमाई करानेवाले एड ब्रेक्स का मराठी, पंजाबी, कन्नड़ और तेलुगू में विस्तार कर रहा है। अभी तक यह केवल चुनिंदा भाषाओं में ही उपलब्ध था।

फेसबुक के निदेशक और प्रोडक्ट प्रमुख प्राजेस राजवन ने यहां इंटरनेशनल प्रेस डे मिलन समारोह में कहा कि एड ब्रेक्स का इस्तेमाल करने वाले पेजों की संख्या बढक़र तीन गुना हो चुका है और जो पहले 1,000 डॉलर या इससे अधिक प्रतिमाह की कमाई कर रहे थे, उनकी आय आठ गुना बढ़ी है, जबकि 10,000 डॉलर से अधिक की कमाई करनेवाली पेजों की कमाई तीन गुना बढ़ी है।

अब तक एड ब्रेक्स केवल हिंदी, बांग्ला, तमिल और मलयालम में उपलब्ध था।

प्रोफाइल के अलावा पेज में पोस्ट की गई 3 मिनट से अधिक की अवधि वाले वीडियोज में अब एड ब्रेक्स लगाया जा सकेगा।

एड ब्रेक्स केवल उन पेजों के लिए उपलब्ध होगा जो कुछ चुनिंदा भाषाओं या देशों के होंगे। जिन वीडियोज में कई भाषाओं का प्रयोग किया गया है, वे फिलहाल एड ब्रेक्स नहीं दे सकेंगे। इस साल फेसबुक और देशों व भाषाओं में एड ब्रेक्स को समर्थन देगी।
(आईएएनएस)

[@ लडकियों से बोला टीचर-प्रेम के बिना संगीत नहीं...आ गई शामत]


[@ हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड, एक्ट्रेस समेत 2 मॉडल्स अरेस्ट]


[@ 5 अनोखे होम टिप्स से पाएं खूबसूरत त्वचा ]