businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

GST राजस्व घटा, पर सालाना लक्ष्य को छू लेंगे : अधिकारी

Source : business.khaskhabar.com | Dec 05, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 november gst revenue falls short will meet annual target official 355024नई दिल्ली। पिछले महीने जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) संग्रह में गिरावट दर्ज की गई। इसके बावजूद सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसे भरोसा है कि चालू वित्तवर्ष का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा।

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की स्थापना दिवस के दौरान नवनियुक्त राजस्व सचिव अजय भूषण पांडे ने संवाददाताओं से बात में कहा कि हालांकि नवंबर मेंं वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) संग्रह मासिक लक्ष्य से 4,000 करोड़ रुपये कम रहा है। उन्होंने हालांकि भरोसा जताया कि आनेवाले महीनों में इस कमी को दूर कर लिया जाएगा।

पिछले हफ्ते जारी आधिकारिक आंकड़ों से पता चला है कि नवंबर में जीएसटी राजस्व संग्रह 97,637 करोड़ रुपये था, जबकि अक्टूबर में 1 लाख करोड़ रुपये अधिक जीएसटी राजस्व संग्रह हुआ था।

पांडे ने कहा, ‘‘इस महीने (नवंबर) में हम 4,000 करोड़ रुपये से कम हैं। किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए, हमारे पास कुछ और महीने का डेटा होना चाहिए। लेकिन हमें विश्वास है कि हम अपने लक्ष्य को हासिल करने में सक्षम होंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मासिक लक्ष्य लगभग 1 लाख करोड़ रुपये है। हम इसे 1.10 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ाना चाहते हैं।’’

वित्तवर्ष 2018-19 के बजट में जीएसटी संग्रह 13.48 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया है।

सचिव ने कहा कि राजस्व विभाग उन संस्थाओं के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रहा है, जो कर नहीं चुका रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नए सरलीकृत जीएसटी रिटर्न फॉर्म अगले साल 1 अप्रैल से जारी किए जाएंगे।
(आईएएनएस)

[@ घर में रखे इन पक्षियों के पंख, पैसों की तंगी होगी दूर]


[@ कबाड में मिले सिक्के ने बदल दी किस्मत, बना दिया करोडपति]


[@ नई-नई नौकरी है तो बचें इन गलतियों से..]