businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम की बिक्री नहीं होगी : जुकरबर्ग

Source : business.khaskhabar.com | Sep 21, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 not selling whatsapp or instagram mark zuckerberg 404747वाशिंगटन। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपनी कंपनी को तोड़ने के लिए अमेरिकी सांसद के एक प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि वह किसी भी कीमत पर व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम को नहीं बेचने वाले हैं। सीनेटर जोश हावले (मिसौरी रिपब्लिकन) ने ट्वीट किया था कि वह वाशिंगटन दौरे के दौरान गुरुवार को जुकरबर्ग से मिले थे और उन्होंने उनसे व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम को बेचने की बात कही।

फेसबुक के सबके बड़े आलोचकों में से एक हावले ने ट्वीट किया, "अभी-अभी फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के साथ बैठक खत्म हुई है। हमने खुलकर बातचीत की। मैंने उन्हें दो चीजें करने की चुनौती दी जिससे यह साबित हो सके की फेसबुक पुर्वाग्रह के प्रति गंभीर है। पहला यह था कि वे व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम बेच दें, दूसरा था कि वे तीसरे पक्ष द्वारा सेंसरशिप पर किए गए सर्वेक्षण की रिपोर्ट जमा कराए। उन्होंने दोनों को ही ना कह दिया।"

जुकरबर्ग ने ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकात की थी।

मुलाकात के बाद ट्रंप ने ट्वीट किया, "आज ओवल ऑफिस में मार्क जुकरबर्ग के साथ बैठक बढ़िया रहा।"

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस बार जुकरबर्ग ने कई सांसदों के साथ मुलाकात की और फेसबुक पर लगे आरोप कि वह रूढ़िवादी भाषणों पर अंकुश लगाता है, पर विचार-विमर्श भी किया।

हालांकि सोशल मीडिया पर फेसबुक को तोड़ने को लेकर उठ रही आवाज पर सोशल नेटवर्किं ग प्लेटफॉर्म के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर शेरिल सेंडबर्ग ने हाल ही में कहा था कि इससे किसी भी उद्देश्य की पूर्ति नहीं होगी, न ही किसी को इससे फायदा होगा।

प्लेटफॉर्म पर डेटा चोरी और प्राइवेसी कमियों के कारण कई अमेरिकी सांसदों ने सोशल नेटवर्क साइट को तोड़ने की बात पर जोर दिया था।

हालांकि जुकरबर्ग ने सभी प्रस्तावों को मानने से इनकार कर दिया। (आईएएनएस)

[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]


[@ बेटी को लेकर किम ने किया खुलासा]


[@ दही से पाएं नर्म मुलायम त्वचा]