businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नोकिया के मुनाफे में तेज गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | July 28, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 nokia q2 profit drops significantly 329813हेलसिंकी। साल 2018 की दूसरी तिमाही में नोकिया के परिचालन मुनाफे में तेज गिरावट दर्ज की गई है। फिनलैंड की सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी ने गुरुवार को अंतरिम रिपोर्ट जारी करते हुए यह घोषणा की।

साल 2017 की समान अवधि की तुलना में नोकिया का परिचालन मुनाफा (गैर-आईआरएफएस) 42 फीसदी गिरकर 33.4 करोड़ यूरो रहा, जबकि कंपनी की बिक्री में 6 फीसदी की गिरावट हुई और कुल 5.32 अरब यूरो की बिक्री हुई।

कंपनी की लाभप्रदता में गिरावट का मुख्य कारण नोकिया के नेटवर्क कारोबार का प्रदर्शन कमजोर होना है, जो कि कंपनी का मुख्य कारोबार है।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के नेटवर्क कारोबार का परिचालन मुनाफा (गैर-आईएफआरएस) में 83 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और बिक्री में 6 फीसदी की गिरावट रही।

वहीं, कंपनी के एक अन्य खंड नोकिया टेक्नॉलजीज का प्रदर्शन बढिय़ा रहा है और इसके परिचालन मुनाफे में 27 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है, जोकि 29.2 करोड़ यूरो रही, जबकि साल 2017 के दूसरी तिमाही में यह 23 करोड़ यूरो थी।

नोकिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव सूरी ने कहा, ‘‘नोकिया की 2018 की दूसरी तिमाही के नतीजे हमारे अनुमानों के मुताबिक ही है कि पहली छमाही कमजोर होगी साल की दूसरी छमाही में तेजी आएगी।’’
(आईएएनएस)

[@ आमजन से दूर है दुनिया का तीसरा बड़ा खजाना]


[@ देनी है सपनो को लंबी उड़ान..तो पढ़े!]


[@ पत्नी को नींद न आए,नींद पूरी न हो तो समझो]