businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नोकिया,एयरटेल लाएंगे 5जी,IOT एप्लीकेशन

Source : business.khaskhabar.com | Mar 01, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 nokia airtel to devlop 5giot application 179044नई दिल्ली। फिनलैंड की दूरसंचार उपकरण निर्माता नोकिया और भारत की सबसे बडी दूरसंचार प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने बुधवार को इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) सक्षम डिवाइसों के लिए 5जी तकनीक के नेटवर्क के विकास के लिए रणनीतिक भागीदारी की घोषणा की। 

भारती एयरटेल के निदेशक (नेटवर्क सेवाएं, भारत और दक्षिण एशिया) अभय सावरगांवकर ने एक बयान में कहा,5जी और आईओटी एप्लीकेशन में जीवन को बदलने की जबरदस्त क्षमता है और हमें नोकिया के साथ मिलकर भविष्य की इन तकनीकों को ग्राहकों तक पहुंचाने की तैयारी करते हुए खुशी है। 5जी तकनीक से व्यस्त समय में बहुत तेज गति से डेटा मुहैया कराया जा सकता है। साथ ही यह नेटवर्क की लेंटेसी और तेजी को बढाएगा। इसके अलावा यह नेटवर्क को अलग-अलग करने में भी सक्षम बनाएगा। इससे ऑपरेटरों को करोडों ग्राहकों को नेटवर्क से जोडने में मदद मिलेगी। 

नोकिया के भारतीय बाजार प्रमुख संजय मलिक ने बताया,भारती एयरटेल के साथ 2जी, 3जी और 4जी तकनीक को मुहैया कराने की सफल साझेदारी के बाद हम गर्व से भविष्य के नेटवर्क को तैयार करने की साझेदारी की घोषणा करते हैं। हम 5जी से जुडी औद्योगिक परियोजाओं और सहभागिता के अपने वैश्विक अनुभव से भारती एयरटेल को उनके नेटवर्क के बेहतर क्षमता, कवरेज और गति प्रदान करे में सक्षम बनाएंगे। 

दूरसंचार सचिव जे. एस. दीपक ने स्पेन के बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) में कहा कि सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि देश में 5जी नेटवर्क का तेजी से विस्तार हो। (आईएएनएस)

[@ BJP को अब अफसोस,यूपी में मुस्लिमों को भी टिकट देते तो ठीक रहता! ]


[@ सलमान संग डेटिंग की खबरों पर एमी जैक्सन बोली...]


[@ पहले बोल्ड फोटोशूट से लेकर अब तक है सुर्खियों में बनी]