businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

किफायती नोकिया 4.2 भारत में लांच

Source : business.khaskhabar.com | May 08, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 nokia 42 launched in india for rs 10990 382132नई दिल्ली। नोकिया स्मार्टफोन्स बनाने वाली फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने मंगलवार को अपने किफायती नोकिया 4.2 को भारत में लांच कर दिया। तीन जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मैमोरी बाले स्मार्टफोन की कीमत 10,990 रुपये है।

स्मार्टफोन ‘स्कल्प्ड-ग्लास’ डिजायन और ‘सेल्फी नॉच’ डिस्प्ले के साथ आया है और इसमें बायोमैट्रिक फेस अनलॉक और ‘क्वैल्कम स्नैपड्रैगन 439 चिपसैट’ है।

यह एक ‘एंड्रोएड वन’ स्मार्टफोन है, जिसका मतलब है कि इसमें नवीनतम एंड्रोएड वर्जन रहेगा और नियमित सुरक्षा अपडेट्स रहेंगे।

‘एचएमडी ग्लोबल’ के उपाध्यक्ष और भारत में कंट्री हेड अजय मेहता ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं भारत में अपने प्रशंसकों के लिए शृंखला का पहला स्मार्टफोन ‘नोकिया 4.2’ लाने की घोषणा करते हुए उत्साहित हूं। एडेप्टिव बैटरी जैसे आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस (एआई) सुविधा से लेकर गूगल असिस्टेंट बटन के माध्यम से और अधिक आधुनिक और निजी तरीकों से अपने स्मार्टफोन से इंटरेक्ट करने तक, ‘नोकिया 4.2’ उन सभी वादों पर कायम है, जो हम अपने स्मार्टफोन्स बनाते समय करते हैं।’’

‘नोकिया 4.2’ ‘एंड्रोएड 9 पाई ओएस’ पर चलता है।

फोन तीन साल तक मासिक सुरक्षा पैच मिलेंगे और दो प्रमुक ओएस अपडेट्स होंगे जो ‘एंड्रोएड वन’ प्रोग्राम में दिए जाते हैं।

डिवाइस का ड्यूअल डेप्थ-सेंसिंग रियर कैमरा के साथ डेप्थ सेंसर वाला 13 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है।

फोन में पीछे की तरफ ‘एंड्रोएड एंटरप्राइज रिकमेंडेड’ प्रोग्राम से प्रमाणित फिंगरप्रिंट सैंसर भी दिया गया है, जो इसे आपकी उद्यमी जरूरतों के लिए आदर्श स्मार्टफोन बनाते हैं।

‘नोकिया 4.2’ सात मई से एक सप्ताह के लिए सिर्फ ‘नोकिया.कॉम/फोन’ पर फिर 14 मई से क्रोमा, रिलायंस, संगीता, पूर्विका, बिग सी और माईजी तथा अन्य सभी चयनित रिटेल स्टोर्स पर मिलेगा।
(आईएएनएस)

[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]


[@ BP, ब्लडशुगर हो काबू में तो नहीं सताएगा यह रोग]


[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]