businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नोकिया 3.1 एंड्रायड वन स्मार्टफोन भारत में लांच

Source : business.khaskhabar.com | July 20, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 nokia 31 android one smartphone now in india 328034नई दिल्ली। प्रसिद्ध नोकिया ब्रांड के फोन्स की बिक्री करने वाली फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने गुरुवार को भारतीय बाजार में नोकिया 3.1 स्मार्टफोन लांच किया, जिसकी कीमत 10,499 रुपये रखी गई है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह एक किफायती फोन है, जिसमें 5.2 इंच का एचडीप्लस डिस्प्ले हैं और इसका स्क्रीन रेशियो 18:9 है। इस स्क्रीन रेशियो से यह एक बार में अधिक कंटेंट दिखाने में सक्षम है। इसका 2.5 जी कव्र्ड डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से लैस है, जो इसे गिरने पर टूटने से तथा किसी प्रकार खरोंच से बचाता है।

यह डिवाइस एंड्रायड वन ओएस के साथ प्योर एंड्राडय एक्सपीरिएंस मुहैया कराता है और विभिन्न गूगल सेवाओं का एक्सेस प्रदान करता है।

एचएमडी ग्लोबल के उपाध्यक्ष और कंट्री प्रमुख (भारत) अजय मेहता ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत हमारे शीर्ष बाजारों में से एक है और भारतीय उपभोक्ता हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है।’’

नोकिया 3.1 में मीडियाटेक 6750 चिपसेट के साथ अपग्रेडेड 13 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो ऑटो फोकस फीचर से लैस है।

कंपनी ने बताया कि नोकिया 3.1 स्मार्टफोन 21 जुलाई से पेटीएम मॉल के खुदरा दुकानों और नोकिया डॉट कॉम पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
(आईएएनएस)

[@ ये प्रोफेशन जो लड़कियों के लिए एकदम Best]


[@ आखिर पीजी डिप्लोमा की डेफिनेशन क्या है?]


[@ ये चीजें दान देने से चमक सकती है किस्मत]